नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को

IMG 20220208 074406


(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 13 अगस्त शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, बैंक रिकवरी, एनआईएक्ट की धारा 138, लेबर डिस्प्यूट, विद्युत एवं जलकर, के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों सहित सिविल प्रकरणों का निराकरण भी किया जाएगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि 13 अगस्त को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में चिन्हित किये गये प्रकरणों की प्रकृति अनुसार न्यायालयों में लंबित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में निराकरण कर की गई कार्यवाही से अवगत करावें।

Scroll to Top