वैश्य समाज करेगा नए वर्ष का कैलेंडर विमोचन एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान

वैश्य समाज करेगा नए वर्ष का कैलेंडर विमोचन एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान

c4c04f31 6fb8 48f1 a623 d703d47fc32d1648987379831 1648994142%20(1)
फाइल फोटो 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष के कैलेंडर का विमोचन एवं समाज के होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित करेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वैश्य महासम्मेलन कै जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन नै बताया कि हरदा जिला मुख्यालय पर कल दिनांक 30 दिसंबर 2022को दोपहर 4:00 बजे होटल सिद्धोदय पैलेस इंदौर रोड हरदा पर वर्ष 2023 कै कैलेंडर विमोचन एवं छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। श्री जैन ने कहा कि आज के कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन कि तीनों इकाइयों के सदस्य गण  कार्यक्रममें शामिल होंगे।

IMG 20221229 WA0083

Scroll to Top