भाजपा नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को सौंपा पत्र

भाजपा नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक पर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी को सौंपा पत्र

IMG 20220713 155239


(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र जैन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को पत्र सौंपकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने आरोपी युवक द्वारा सोशल पर की गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट की प्रति भी प्रस्तुत की है। पुलिस अधीक्षक ने मामले से जांच कर दोषी युवक के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

IMG 20220713 160042

भाजपा नेताओं द्वारा उपलब्ध कराए गयें स्क्रीन शॉट में जहां युवक आनंद जाट जो खुद को आम आदमी से जुड़ा बताता है ने दोनों नेताओं के खिलाफ जमकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए स्थानीय स्तर पर जनता से आम आदमी पार्टी से जुड़ने का आव्हान किया है, वहीं भाजपा नेताओं ने एसपी का सौपें पत्र में बताया कि उक्त युवक आदतन अपराधी है और इसकारण उसे इंदौर से भी भगाया गया है।

Scroll to Top