रात्रि 2 बजे बाढ़ में फंसे 200 ग्रामीणों को बाहर निकाला

रात्रि 2 बजे बाढ़ में फंसे 200 ग्रामीणों को बाहर निकाला

एसडीआरएफ ओर होमगार्ड की टीम ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया 

IMG 20220713 WA0038


(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा। ग्राम सोडलपुर तहसील रहटगांव स्थित हंसावती नदी में अचानक तेज बारिश के बाद जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। रात्रि 2 बजे तत्काल जिला मुख्यालय से एसडीईआरएफ़ की टीम पहुंची व रहटगांव से होमगार्ड डीआरसी टीम भी पहुंची। दोनों टीमों द्वारा ग्राम सोडलपुर में 200 से अधिक महिला बच्चे एवं बुजुर्गों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक कुमार जैन, कंपनी कमांडर भूपेंद्र ठाकुर, प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत, आदि ने मानेर्टिंग की ।

Scroll to Top