हरदा-खिरकिया व नर्मदापुरम्-टिमरनी मार्ग के नवीनीकरण हेतु कार्यवाही हुई प्रारंभ

हरदा-खिरकिया व नर्मदापुरम्-टिमरनी मार्ग के नवीनीकरण हेतु कार्यवाही हुई प्रारंभ

IMG 20220825 WA0068

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : म.प्र. सड़क विकास निगम के द्वारा हरदा-खण्डवा मार्ग के संधारण का कार्य किया जा रहा है। सहायक महाप्रबन्धक सड़क विकास निगम राजकुमार नागले ने बताया कि गत दिनों लगातार अत्यधिक वर्षा के कारण वर्तमान में हरदा से खिरकिया के मध्य कुछ कि.मी मार्ग क्षतिग्रस्त हुये हैं। निगम द्वारा सड़क को यातायात योग्य बनाये जाने हेतु गिट्टी मटेरियल से लगातार संधारण का कार्य करवाया जा रहा है। पिछले दिनों में कुछ स्थानों पर डामर से भी पेंच मरम्मत का कार्य भी कराया गया, वर्षा की समाप्ति के बाद अब डामरीकरण व मार्ग के नवीनीकरण की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। गौरतलब है कि उक्त मार्ग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने सोशल मिडिया पर मामले को उठाया था।

सहायक महाप्रबन्धक श्री नागले ने बताया कि पिछले दिनों टेण्डर प्रक्रिया हो चुकी है और शीघ्र ही सड़क रिपेयरिंग व नवीनीकरण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होने बताया कि हरदा से खिरकिया डामरीकृत नवीनीकरण करने के लिये 973.33 लाख रूपये की निविदा जारी की जा चुकी है। इस कार्य की एजेंसी निर्धारित होते ही लगभग 4 माह में कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा। विभाग के द्वारा हरदा-खण्डवा के अतिरिक्त नर्मदापुरम् से टिमरनी के मध्य भी 39 किमी मार्ग में डामरीकृत नवीनीकरण के लिये 998 लाख की निविदा गत दिनों जारी की जा चुकी है। यह कार्य भी एजेंसी निर्धारित होने के लगभग 4 माह में पूर्ण कर लिया जावेगा।

1665066717 picsay

Scroll to Top