किसानों की मांग अनुसार 2050 क्यूसेक पानी उपलब्ध

किसानों की मांग अनुसार 2050 क्यूसेक पानी उपलब्ध

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

orig orig55 21603398715 1616279698


हरदा । जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री डी के सिंह ने बताया कि तवा बायीं मुख्य नहर के चेन क्रमांक 3008 पर बुधवार शाम 6 बजे किसानों की मांग अनुसार 2050 क्यूसेक पानी उपलब्ध हो गया है। हरदा संभाग की सभी 23 डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ-साथ टिमरनी संभाग की सभी नहरों के माध्यम से यह पानी किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नहर संचालन के लिए जिला जल उपयोगिता समिति के निर्णय अनुसार अंतिम छोर की नहरों में जल प्रदाय को प्राथमिकता दी जा रही है।

1665066717 picsay

Scroll to Top