विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर सम्पन्न

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा होलिफ़ैथ स्कूल में विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के सचिव प्रदीप राठौर  ने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र छात्राओं  को सर्व प्रथम विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना, सरंचना, कार्य, एवं विधिक सेवा द्वारा दिये जाने वाली विभिन्न सहायता के बारे में अवगत कराया गया। 

IMG 20221108 WA0231

उन्होनें कहा कि हमे ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए तथा मादक पदार्थों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम व मौलिक कर्तव्य के बारे में बताया गया। ज़िला विधिक सहायता अधिकारी अपर्णा लोधी ने छात्र छात्राओं को निःशुल्क विधिक सहायता, बालकों के अधिकार, शिक्षा का अधिकार मोटरयान अधिनियम, संवैधानिक कर्तव्य आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Scroll to Top