ब्रेन हेमरेज से हुई पटवारी की मौत, पटवारियों पर है अभियानों ओर काम का अत्यधिक दबाव

ब्रेन हेमरेज से हुई पटवारी की मौत, पटवारियों पर है अभियानों ओर काम का अत्यधिक दबाव 

IMG 20221126 WA0189


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

शहडोल । आज फिर एक युवा पटवारी असमय कालकल्वीत हो गया जिसकी वजह ब्रेन हेमरेज होना बताई जा रही है । गत वर्ष 2021 में शिवपुरी जिले की कराहल तहसील से स्थानांतरित हो कर अपने गृह जिले शहडोल में पदस्थ हुए श्री संतोष पटवारी का आज ब्रेन हेमरेज हो जाने से निधन हो गया । वर्तमान समय में पटवारियों पर काम का अत्यधिक दबाव है ओर सभी काम समय सीमा से लेकर टारगेट दिये जा कर करवायें जा रहे है । जिसके चलते पटवारी भारी मानसिक दबाव में चल रहे है । पटवारी की ब्रेन हेमरेज से निधन की खबर सुनकर साथी पटवारियों में आक्रोश व्याप्त है ।

Scroll to Top