किसानों को फसल में कीट-व्याधि के उपचार की सलाह

किसानों को फसल में कीट-व्याधि के उपचार की सलाह

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा 09 अगस्त 2021/ मक्का फसल में कीट व्याधि निदान के लिए उपसंचालक कृषि ने जिले के किसानों को महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने मक्का उत्पादक किसानों को सलाह देते हुए बताया है कि मक्का फसल में फॉल आर्मीवर्म कीट के प्रकोप की आशंका रहती है। किसानों से कहा गया है कि मक्का की फसल का अवलोकन नियमित रूप से करें। यदि पत्तियों पर कटे-फटे गोल से आयताकार आकार के छिद्र बने दिखाई देते है तो नियंत्रण हेतु 5 प्रतिशत नीम बीज का सत या एजाडिरेक्टीन 1500 पी.पी.एम. का 5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। जिन खेतों मे संक्रमण 10 प्रतिशत से अधिक होता है तो बडे लार्वा के लिए अनुशांसित रासायनिक कीटनाशकों का छिडकाव करना चाहिए। जिसमें स्पाईनटोरम की 11.7 प्रतिशत एस. सी. 0.5 मि.ली. या क्लोरेन्ट्रानिलीप्रोएल 18.5 एस. सी. 0.4 मिलीलीटर या थियोमेथोक्जाम 12.6 प्रतिशत लेम्बडा साइहेलोथ्रीन 9.5 प्रतिशत जेड.सी. का 0.25 मि.ली. या इमामेक्टिन बेन्जोएट 5 प्रतिशत एस. जी. का 0.6 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें।

1628520371 picsay


Scroll to Top