खेत के कुऐं में गिरा तेन्दूआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

खेत के कुऐं में गिरा तेन्दूआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले के रहटगांव अंतर्गत वनग्राम बड़वानी में एक कृषक के खेत में बने कुएं में तेंदुआ गिर गया । सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने रेस्क्यू कर तेंदुआ को बाहर निकाला । वन विभाग की टीम ने 15 फिट की सीढ़ी को कुएं में डाला जिससे होकर तेंदुआ 5 मिनट में ही बाहर निकल आया ओर जंगल की ओर भाग गया ।

IMG 20221126 170056

वन परिक्षेत्र रहटगांव अंतर्गत वन बड़वानी में जगदीश पिता गेंदा के खेत के कुएं में तेंदुआ गिरने की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई।  जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव मुकेश रघुवंशी अपने दल के साथ पहुंचे और वन मंडल अधिकारी हरदा को सूचना दी। वन मंडल अधिकारी हरदा अंकित पांडे एवं उप वन मंडल अधिकारी उत्तर हरदा संजय कुमार जैन ने स्वयं उपस्थित होकर रेस्क्यू टीम तैयार कर तेंदुए को रेस्क्यू करने की योजना बनाई, योजना के तहत 15 फीट लंबी बांस की सीढ़ी को कुएं में डाला गया जिस पर सीढ़ी डालने के 5 मिनट के अंदर ही तेंदूआ आसानी से सीढ़ी से चढ़कर बाहर आ गया एवं सकुशल जंगल की तरफ लौट गया। रेस्क्यू टीम में परिक्षेत्र सहायक बड़वानी बेल सिंह मेहता वनरक्षक बड़वानी चरण पड़ते एवं वन समिति के सदस्यों का सहयोग रहा।

1665066717 picsay

Scroll to Top