कलेक्टर ने मंडी में जिला स्तरीय शिविर की तैयारियों का जायजा लिया

कलेक्टर ने मंडी में जिला स्तरीय शिविर की तैयारियों का जायजा लिया

FB IMG 1669817230610


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । आगामी 2 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभाग स्तरीय कार्यक्रम में बेतूल जिले के भीमपुर में नर्मदा पुरम संभाग के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत चयनित हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे । इसके साथ ही 2 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बुधवार को कृषि उपज मंडी पहुंचकर इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया तथा अपर कलेक्टर प्रवीण फूल पगारे सहित विभिन्न अधिकारी इस दौरान मौजूद थे।

1665066717 picsay

Scroll to Top