विवेकानंद जयंती के अवसर पर शिक्षकों ने आपस में राशि एकत्रित कर 74 छात्र-छात्राओं को पहनाएं जूते मोजे

विवेकानंद जयंती के अवसर पर शिक्षकों ने आपस में राशि एकत्रित कर 74 छात्र-छात्राओं को पहनाएं जूते मोजे

IMG 20240112 WA0026


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

टिमरनी । शासकीय शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं ने रचनात्मक पहल करते हुए आज दिनांक 12 /01/2024 को शासकीय कन्या उ मा विद्यालय टिमरनी की कक्षा पहली से पांचवी तक की समस्त 74 छात्राओ को आपस में खुद के पास से राशि एकत्रित कर 74 छात्राओ को जूते मोजे खरीद कर पहनाए एवं साथ में बिस्किट वितरित किए गए। विवेकानंद जयंती के अवसर पर शिक्षकों द्वारा यह पुनीत कार्य किया गया जिसकी नगर कै लोगों ने सराहना की ।

Swami%20Vivekananda%20Ji%20Jayanti267~405


Scroll to Top