मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 

कलेक्टर ने युवाओं से सूची में नाम जुड़वाने की अपील

screenshot20211126 132116chrome 1637913084


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2022 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि प्रदेश के सभी युवाओं से अपील की है जिन नागरिकों ने अपना नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, वे अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ को आवेदन देकर नाम जुड़वाने की कार्यवाही पूरी करें। मतदाता ऑफ लाइन और ऑनलाइन तरीकों से आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप,वोटर पोर्टल अथवा एनवीएसपी. इन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण 9 दिसंबर से 26 दिसंबर तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 5 जनवरी 2023 किया जाएगा।

1665066717 picsay

Scroll to Top