पंचायत राज पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित…

पंचायत राज पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित…

AVvXsEgKu0 cUM C S lBPAF0GD1S4a27u5SiHoUfQ72WL4DEDiUUhCQQxQOMKbgeK7pmLrlp cjYr6ULLjPaQq5FxptBYdsp gDdEomOWt5TYNtCMs2lYHyKgISSQ KHVy1Ewmos 9LFwBrlRsRAM rpzD9qD GiTq3U32CdYikz7Lm8oH9hVZWhg0QA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा / राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में दिए जाने वाले पुरस्कारों के लिए आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित किए गए हैं। पंचायत राज संचालनालय मध्यप्रदेश के संचालक द्वारा पत्र के परिपालन में पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में 24 अप्रैल को भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों को पुरस्कृत किया जाता है। पुरस्कार के लिये ऑनलाईन नामांकन, ऑनलाईन पोर्टल लिंक http://panchayataward.gov.in के माध्यम से अग्रेषित किए जा सकते है। नामांकन निर्धारित ऑनलाईन प्रपत्र में मूल्यांकन वर्ष 2020-21 के आधार पर दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार व नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार दिये जायेंगे। पुरस्कार के रूप में जिला पंचायत को प्रमाण पत्र के साथ पचास लाख रूपए, जनपद पंचायत को 25 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत को उनकी संख्या के अनुसार प्रमाण पत्र के साथ पांच से 15 लाख रूपए का पुरस्कार प्रदाय किया जाता है।

Scroll to Top