विधायक ने कार्यकर्ताओं को किया विभिन्न विभागों में प्रतिनिधि नियुक्त, बधाई के साथ दिये नियुक्त पत्र

विधायक ने कार्यकर्ताओं को किया विभिन्न विभागों में प्रतिनिधि नियुक्त, बधाई के साथ दिये नियुक्त पत्र

IMG 20240229 WA0050


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

टिमरनी। क्षेत्रीय विधायक अभिजीत शाह ने अलग अलग मुख्य शासकीय कार्योलयों में बैठकों के दौरान स्वयं की अनुपस्थिति में उपस्थिति हेतू अपने विधायक प्रतिनिधी  नियुक्त किए गए जो सभी विधायक प्रतिनिधियों को जिन विभागों के प्रतिनिधि नियुक्त किए गए उन सभी विभागों को पत्राचार कर सूचना प्रेषित कर सभी को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

IMG 20231013 121309

इस दौरान विधायक शाह ने सभी बनाए गए विधायक प्रतिनिधियों को यह भी बताया की आप सभी को पहले तो बधाई ओर जिन भी विभागों के लिए आपको मेरी अनुपस्थिति में बैठकों तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रतिनिधि नियुक्त किया है जो आप जनता व किसानों एवं आमजनों की समस्याओं को जरूर देखें ओर सुने वहीं मुझ तक भी आवश्यकता पड़ने पर सूचना भेजे ताकि उनका निराकरण उक्त विभागों के माध्यम से किया जा सके ।

कौन बना किस विभाग का विधायक प्रतिनिधि 

इधर विधायक शाह ने जिन विधायक प्रतिनिधियों की अलग अलग विभागों में नियुक्त किया है उनमें ओमप्रकाश मिश्रा निवासी वार्ड 4 को नगर परिषद टिमरनी वहीं महेन्द्र सिंग मोर्य निवासी काथडी़ को जनपद पंचायत टिमरनी ,तथा गंगाराम गुर्जर निवासी गाडा़मोढ को क्रषि उपज मंडी़ समिति टिमरनी तथा ज्योतिरादित्य उर्फ शैंकी उपाध्याय को स्वास्थ विभाग टिमरनी वहीं किसान नेता तेजाराम बेडा़ निवासी गुल्लास को नहर विभाग टिमरनी का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ।इधर सिराली तहसील के कांग्रेस नेता महेन्द्र सिंह उर्फ नागू पटेल नाहली को खिरकिया जनपद पंचायत का नियुक्त किया गया।

IMG 20240229 WA0051

Scroll to Top