33 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 14 दिसंबर को विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

33 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 14 दिसंबर को विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा

जिले के किन ग्रामों में बंद रहेगी बिजली…? जानने के लिए पढ़े…

IMG 20221207 104023


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि 132 के.व्ही. सब स्टेशन हरदा के परिसर में आवश्यक सुधार कार्य के कारण सब स्टेशन से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों व उन पर आने वाले 33/11 के.व्ही. सब स्टेशनों से जुड़े सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। उन्होने बताया कि 33 के.व्ही फीडर करताना व अबगांव कला से संबंधित उपकेन्द्र करताना, तजपुरा, पोखरनी व अबगांव खुर्द में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। इसी प्रकार रहटगांव तथा कांकरिया से संबंधित उपकेन्द्र रहटगांव, झाड़बीड़ा, कुकरावद, राजाबरारी व कांकरिया मे प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसके अलावा सोनतलाई व छोटी हरदा से संबंधित उपकेन्द्र सोनतलाई, ऐड़ाबेड़ा, झाड़पा (नीमगांव) व छोटी हरदा में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।

1651557346 picsay

Scroll to Top