33 केवी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 14 दिसंबर को विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा
जिले के किन ग्रामों में बंद रहेगी बिजली…? जानने के लिए पढ़े…
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने बताया कि 132 के.व्ही. सब स्टेशन हरदा के परिसर में आवश्यक सुधार कार्य के कारण सब स्टेशन से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों व उन पर आने वाले 33/11 के.व्ही. सब स्टेशनों से जुड़े सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। उन्होने बताया कि 33 के.व्ही फीडर करताना व अबगांव कला से संबंधित उपकेन्द्र करताना, तजपुरा, पोखरनी व अबगांव खुर्द में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। इसी प्रकार रहटगांव तथा कांकरिया से संबंधित उपकेन्द्र रहटगांव, झाड़बीड़ा, कुकरावद, राजाबरारी व कांकरिया मे प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। इसके अलावा सोनतलाई व छोटी हरदा से संबंधित उपकेन्द्र सोनतलाई, ऐड़ाबेड़ा, झाड़पा (नीमगांव) व छोटी हरदा में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा।


