लापरवाह रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के आदेश जारी

लापरवाह रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के आदेश जारी

1179212 barkhast


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया ने ग्राम पंचायत पाटियाकुआ के ग्राम रोजगार सहायक (GRS) अरविंद काजले को अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर पद से पृथक करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि श्री काजले द्वारा रोजगार गारंटी योजना संबंधी कार्यों में लापरवाही बरती गई थी जिस पर यह कार्यवाही की गई है।

Scroll to Top