सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में हरदा को मिला ‘‘ए’’ ग्रेड

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के मामले में हरदा को मिला ‘‘ए’’ ग्रेड

कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को मिला ‘‘प्रशंसा पत्र’’

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । सीएम हेल्पलाइन में दर्ज नागरिकों की शिकायतों के निराकरण के मामले में हरदा जिले को ‘‘ए’’ ग्रेड मिला है। प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी ने कलेक्टर ऋषि गर्ग को प्रशंसा पत्र भेजकर शिकायत निराकरणों के मामले में की गई कार्यवाही की सराहना की है। उन्होने जिले के राजस्व अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी है। 

cm helpline 01 10 2017

इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित सिसोनिया को प्रशंसा पत्र भेजकर सीएम हेल्पलाइन में ग्रामीण विकास से संबंधित शिकायतों के निराकरण के मामले में हरदा जिले को ‘‘ए’’ ग्रेड तथा प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर उनके कार्य की प्रशंसा की है। अपर मुख्य सचिव श्री श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को भी इसके लिये शुभकामनाएं दी है।

1670213587 picsay

Scroll to Top