इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए नॉलेज पब्लिक स्कूल की छात्रा का हुआ चयन

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए नॉलेज पब्लिक स्कूल की छात्रा का हुआ चयन

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। विज्ञान एवम प्रोधोगिकी मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इंस्पायर मानक अवार्ड प्रतियोगिता में हरदा जिले से नॉलेज पब्लिक स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा पुन्या टेम्भूर्णिकर का चयन हुआ है।

IMG 20240218 WA0081

KPS विद्यालय बच्चो के विज्ञान के प्रति रुचि व नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य को हमेशा प्रोत्साहित करता रहा है । इस वैज्ञानिक  प्रतियोगिता में जिले के 21 विद्यालयों में से नॉलेज पब्लिक स्कूल की छात्रा  पुन्या ने सामान्य श्रेणी में चयनित होकर विद्यालय एवम टिमरनी शहर का नाम गौरविंत किया है ।

1688370636 picsay

विद्यालय के प्रबंधक, प्राचार्य,उपप्राचार्य एवम शिक्षक ने छात्रा पुन्या की इस उपलब्धि की सराहना की। एवम उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीष दिया।

Scroll to Top