10 सूत्रीय मांगो का सौंपा ज्ञापन स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । आज स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन म. प्र. ने भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व मे 10सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अपर सचिव लोक स्वास्थ विभाग के नाम संयुक्त कलेक्टर डी के सिंह को दिया। मध्य प्रदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत फार्मेसिस्टो की समस्याओ का निराकरण 13 मार्च 2023के पूर्व नहीं किया गया तो 13मार्च 2023 को अवकाश पर रहकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मध्यप्रदेश स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मुख्य मांगो मे ग्रेड पे सुधार, नवीन भर्ती, नियमितीकरण, फार्मेशी प्रकोष्ठ बनाया जाय, रिक्त पदो की पूर्ति की जाए, जनसंख्या के आधार पर नये पदो का सृजन किया जाए, उप स्वास्थ केन्द्रो पर फार्मसिस्टो की पदस्थापना की जाए, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि वितरण योजना मे फार्मसिस्ट को भी शामिल किया जाए,जैसी मांगे समल्लित हैं। ज्ञापन के दौरान भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सोनी, जिला मंत्री मुकेश निकुम, राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव अतुल शुक्ला, स्टेट फार्मसिस्ट एसोसिएयन के जिलाध्यक्ष संजय खातरकर एवं नितिन राजवेध,अनिता बमनाने, सत्येंन्द्र शर्मा, उमेश उमरिया, सुशील वर्मा, योगेश मसकोले, मनोज नांगले, अंकिता जाट, सुशील गौर मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।