जिला प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाली सनराइज हायर सेकेण्डरी स्कूल टिमरनी की छात्रा याशिका कुशवाह सम्मानित

जिला प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाली सनराइज हायर सेकेण्डरी स्कूल टिमरनी की छात्रा याशिका कुशवाह सम्मानित 

IMG 20240428 WA0032(1)


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। सनराइज हायर सेकेण्डरी स्कूल टिमरनी की कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी याशिका कुशवाह को कक्षा दसवीं में  जिला प्रवीण्य सूची में जिले में दूसरे स्थान पर 95.8  प्रतिशत बनाने पर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर आदित्य सिंह ने सम्मानित किया। याशिका के पिता हेमंत कुशवाह जिला पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर हैं। कु. याशिका का लक्ष्य आई ए एस बनना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया। याशिका की इस उपलब्धि पर विद्यालय संचालक अनिल राजपूत, श्रीमती निशा राजपूत प्राचार्य , उपप्राचार्य, एवं समस्त शाला परिवार ने बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

1713260606 picsay

Scroll to Top