समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिये किसान बुकिंग करा लें स्लॉट

समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिये किसान बुकिंग करा लें स्लॉट 

IMG 20220405 221106


लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : रबी विपणन वर्ष 2022-23 में कृषकों को समर्थन मूल्य पर कृषक द्वारा गेहूँ उपज विक्रय करने के लिये उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल से स्लॉट बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी के.एस. पेन्ड्रो ने बताया कि ई उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीकृत अथवा सत्यापित कृषक द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे अथवा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। स्लॉट बुकिंग के लिये कृषक के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी प्रेषित किया जायेगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा। 

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों द्वारा अपनी उपज विक्रय करने के लिये स्लॉट बुकिंग प्रातः 9 से 1 या अपरान्ह 2 से 6 बजे की समयावधि के लिये की जा सकेगी। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा, इन्हीं दिवसों के लिये स्लॉट बुकिंग भी की जा सकेगी। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिये अगले 7 दिनों की अवधि के बीच ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। यह स्लॉट बुकिंग उस तहसील के किसी भी उपार्जन केन्द्र के लिये की जा सकेगी, जहाँ कि किसान की कृषि भूमि स्थित है। किसान को अपनी सम्पूर्ण उपज की बुकिंग एक समय में ही करना होगी, आंशिक स्लॉट बुकिंग की सुविधा नहीं रहेगी। किसान द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग करने के बाद अन्य किसी केन्द्र पर परिवर्तन या स्थानान्तरण की सुविधा नहीं होगी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से अपील की है कि अपनी उपज की बिक्री के लिये उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट अवश्य बुक करा लें।

Scroll to Top