महिला पटवारी ओर रिटायर कोटवार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

महिला पटवारी ओर रिटायर कोटवार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार 

लोकमतचक्र डॉट कॉम।

जबलपुर। आज शुक्रवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम बरेला की ममता मोटवानी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंग पकड़ते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सह आरोपी कोटवार प्रकाश झरिया को बनाया गया है।पटवारी कृषि भूमि का सीमांकन करने के लिए रुपए मांग रही थी।

IMG 20230310 173821

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद श्रीपाल पिता स्वर्गीय मूलचंद श्रीपाल निवासी p&t कॉलोनी संत नगर ग्वारीघाट रोड जबलपुर ने लिखित शिकायत दी थी कि बरेला स्थित कृषि भूमि का सीमांकन कराने हेतु आवेदन किया गया था। जिसके एवज में बरेला पटवारी ममता मोटवानी के द्वारा 12000 रुपए रिश्वत में मांगी गई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 10 मार्च को बरेला तहसील कार्यालय में दबिश देते हुए पटवारी ममता मोटवानी एवं सह आरोपी प्रकाश झारिया रिटायर्ड कोटवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। ट्रैप दल में सुरेखा परमार उप पुलिस अधीक्षक, सुश्री रेखा प्रजापति, निरीक्षक कमल उईके उपस्थित रहे।

Scroll to Top