श्रीखाटू श्याम के भजनों की हरदा में बहेगी भक्तिमय गंगा, देश के ख्यातिनाम गायक देंगे प्रस्तुति

श्रीखाटू श्याम के भजनों की हरदा में बहेगी भक्तिमय गंगा, देश के ख्यातिनाम गायक देंगे प्रस्तुति 

IMG 20230422 WA0435

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । आगामी 9 मई 2023 को  रानी लक्ष्मी बाई मैदान ,मिडिल स्कूल हरदा में श्री खाटू श्यामजी का कीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम से जुड़े संकल्प जैन ने बताया कि इस भक्ति की गंगा में देश के ख्यातिनाम गायक जिसमें – अनुष्का–अधिष्ठा भटनागर (मंदसौर),  सागर व्यास (हैदराबाद), स्मिता गनुवाला (नागपुर) अपने भजनों के माध्यम से हरदा में भक्ति के रंग बिखेरेंगे । इस कीर्तन के आयोजन में विशेष आकर्षक का केन्द्र में महाआरती, छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार, भव्य-दिव्य दरबार, अखंड दिव्य ज्योत, इत्र एवं पुष्प वर्षा के साथ आकर्षक आतिशबाजी रहेगी।

1679231255 picsay

सुरेन्द्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 मई को मेरा जन्मदिन भी है और मेरी मंशा हमेशा ही सादगीपूर्ण रूप में जन्मदिवस मनाने की रही है । और यही संदेश मैंने अपनी भावी पीढ़ी को भी देने का प्रयास किया है । विशेषकर हम सभी को अपने जीवन की अच्छी आदतें, अच्छी बातों हमारी पीढ़ी को सिखाना चाहिए , मैंने हमेशा ही प्रेरक संदेश के रूप में जिसमें पर्यावरण की रक्षा, गौसेवा और गौ रक्षा, ब्लड डोनेशन, गरीबों को भोजन, निसहायों की सेवा करके अपना जन्मदिवस मनाया है , श्री खाटू श्याम की भी यही इच्छा है जो उन्होंने भक्ति की गंगा बहाने के लिए मुझे प्रेरित किया ,मैं तो एक निमित मात्र हु करने वाला और कराने वाला श्याम है,  मैं मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की ईश्वर प्रेमी जनता एवं मातृशक्ति से करबद्ध आग्रह करता हूँ कि इस कीर्तन में अवश्य रूप से पधारें । आपका आयोजन में आना  ही मेरे लिये सबसे बड़ा उपहार होगा ।

Scroll to Top