हड़ताल : आज से 12 मार्च तक जिले के न्यायालयों में अधिवक्ता नहीं करेंगे न्यायालीन कार्य

हड़ताल : आज से 12 मार्च तक जिले के न्यायालयों में अधिवक्ता नहीं करेंगे न्यायालीन कार्य

10 27 1087798402


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा ।‌ उच्च न्यायालय के 25 प्रकरणों के निराकरण संबंधी आदेश से असंतुष्ट जिला अधिवक्ता संघ की ओर से 6 से 12 मार्च तक न्यायालयीन कार्यों से विरत रहते हुए प्रतिवाद स्वरूप हड़ताल की जाएगी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के कारण पक्षकारों को न्याय नहीं मिल पाएगा। एक से अधिक न्यायालय में एक साथ पैरवी कर पाना भी असंभव होगा। बिना अध्ययन समयाभाव के कारण अधिवक्ता अपने पक्षकारों के लिए न्याय दिला पाने में असमर्थ हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरदा, टिमरनी व खिरकिया तहसीलों में भी प्रतिवाद स्वरूप सभी अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे।

1651557346 picsay

Scroll to Top