डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए बैठक हुई संपन्न, कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई

डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए बैठक हुई संपन्न, कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई

IMG 20220326 130716


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : आज भीम आर्मी जिला कार्यालय में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति संघ एवं भीम आर्मी  के कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती मनाने के लिए भीम आर्मी कार्यालय में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उपस्थित सामाजिक युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने विचार रखे । बैठक में तय किया गया कि 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर वीर तेजाजी चौक पर विशाल आम सभा एवं रैली की जावेगी। बैठक में उपस्थित नाजी  संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष महेन्द्र काशिव, नाजी जिला उपाध्यक्ष अर्जुन हुरमाले,.योगेश अटले, चंदन बिल्लौरे, सुरेश नागवे, गोविंदा हीरे, राजकपूर नंदा, संदीप निशोद, राज  औसले, शशि कुमार अटूटे आदि लोग उपस्थित हुए।

Scroll to Top