4 दिन बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज नहीं लायें…

4 दिन बंद रहेगी कृषि उपज मंडी, किसान उपज नहीं लायें…

1666256433 picsay


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा। कृषि उपज मंडी हरदा ने किसानों को सूचित करते हुए बताया कि दिनांक 6 अप्रैल हनुमान जयंती से 9 अप्रैल तक कृषि उपज मंडी बंद रहेगी, इस दौरान किसान अपनी उपज विक्रय के लिए नहीं आये। मंडी द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि समस्त कृषक बंधुओं को सूचित किया जाता है कि ग्रेन मर्चेंट एसोसियेशन हरदा द्वारा आज दिनांक 04.04.2023 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर लेख किया है कि दिनांक 06.04.2023 दिन गुरूवार को “हनुमान जयंती दिनांक 07.04.2023 दिन शुक्रवार को “गुडफ्रायडे” का शासकीय अवकाश तथा दिनांक 08.04.2023 को माह का द्वितीय शनिवार एवं दिनांक 09.04.2023 को रविवार का शासकीय अवकाश होने के कारण मंडी प्रांगण में कृषि उपजों का घोष विक्रय नही होगा। अतः उक्त दिनांकों में मंडी प्रांगण में नीलाम कार्य बंद रहेगा ।

IMG 20230404 161500

मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा कृषक बंधुओं से अपील की है कि वे अपनी कृषि उपज दिनांक 06.04.2023 दिन गुरूवार से दिनांक 09.04.2023 दिन रविवार तक मंडी प्रांगणमें विक्रय हेतु ना लायें।

1679231255 picsay

Scroll to Top