अतिवर्षा के बावजूद आज ही होगा मतदान, 19 मतदान केंद्र का बदला स्थान

अतिवर्षा के बावजूद आज ही होगा मतदान, 19 मतदान केंद्र का बदला स्थान

कलेक्टर ने नागरिकों से मतदान की अपील की 

IMG 20220705 WA0125

(लोकमतचक्र.कॉम)

हरदा / जिले के चारों नगरीय निकायों टिमरनी, खिरकिया, हरदा व सिराली के निर्वाचन के लिये बुधवार 6 जुलाई को प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी पसन्द के प्रत्याशी के पक्ष में निर्भय होकर मतदान करें। उन्होने बताया कि जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिये सभी आवश्यक इंतजाम किये गये है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि अतिवृष्टि के बावजूद भी मतदान बुधवार को ही होगा। उन्होने स्पष्ट किया है कि अतिवृष्टि के कारण मतदान की तिथि में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है। किंतु वर्षा प्रभावित 19 मतदान केंद्र का स्थान परिवर्तन किया गया है।

6 जुलाई को नगर पालिका हरदा के पार्षदों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा। इससे पूर्व मंगलवार को अतिवृष्टि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हरदा शहर में बनाए गए मतदान केंद्रों में से कुल 19 मतदान केंद्रों के भवनों में संशोधन किया गया है।

IMG 20220705 WA0123

Scroll to Top