अवैध गैस रीफिलिंग सेंटर पर कार्यवाही कर मोटर व गैस सिलिंडर जप्त

अवैध गैस रीफिलिंग सेंटर पर कार्यवाही कर मोटर व गैस सिलिंडर जप्त

FB IMG 1681409862305

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा / कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशन में गठित जांच दल द्वारा  हरदा, करताना व सिरकंबा शहर में गुरूवार को होटल एवम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच राजस्व एवम खाद्य विभाग के अधिकारियो द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान शिवशक्ति फर्नीचर इंडस्ट्रियल एरिया हरदा से वाहनो में अवैध रूप से गैस ट्रांसफर की मोटर सहित 8 गैस सिलिंडर जप्त कर प्रकरण बनाया। गजानंद स्वीट करताना से 1 एवम पंडित जी ढाबा सिरकम्बा से 2 घरेलू गैस सिलिंडर जप्त किए। आज की कार्यवाही में कुल 11 गैस सिलिंडर जप्त किए गए। जांच के दौरान डिप्टी कलेक्टर आशीष खरे, तहसीलदार रामकिशोर झड़बड़े, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रशांत सिंह कुशवाह, श्रीमती अमृता भट्ट एवम नियुक्ति उमाहिया उपस्थित रहे।

IMG 20230411 WA0209

Scroll to Top