अज्ञात कारणों से 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

अज्ञात कारणों से 35 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

IMG 20220812 WA0081


लोकमतचक्र.कॉम।

टिमरनी : सोडलपुर ग्राम के टीटी नगर वार्ड क्रमांक 18 में रहने वाले संजय कुशवाहा नायक ने कल गुरुवार रात्रि मैं अपने किराए के मकान में फांसी लगा ली । सुबह जब परिवार वालों ने देखा है तो वह छत के कॉलम में झूलता हुआ मिला । परिवार वालों और ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना टिमरनी थाने को दी है टिमरनी थाने से पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर पंचनामा बनाया और युवक को उतार कर पीएम के लिए टिमरनी भेजा है।

Scroll to Top