एक शाम श्री खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन टिमरनी में, सुमधुर भजनों पर झूम के नाचे श्रृद्धालु
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
टिमरनी-एक शाम श्री खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन सूर्या टॉवर पर श्री श्याम सेवा समिति द्वारा किया गया। इस दौरान श्री खाटू श्याम का अलौकिक श्रृंगार एवं भव्य दरबार आकर्षक एव मनमोहक रुप से सजाया गया । इस मौके पर इत्र एव पुष्प वर्षा,अखण्ड ज्योति एव छप्पन भोग का आयोजन किया गया। भजन संध्या में नागपुर की भजन गायिका स्मिता गनुवाला , बैतूल के गायक विशाल ठाकुर , नर्मदापुरम की गायिका पदमा साहू ने श्री खाटू श्याम के एक से बढ़ कर एक सुमधुर की प्रस्तुति दी, जिस पर श्रद्धालु नाचते हुए नजर आए। इस दौरान भजन संध्या में बड़ी सख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।