सेवानिवृत्त पर एसडीओपी का ग्रामीणों ने किया सम्मान

सेवानिवृत्त पर एसडीओपी का ग्रामीणों ने किया सम्मान

IMG 20210701 WA0108


लोकमतचक्र.कॉम।

सोडलपुर /-गुरुवार शाम को टिमरनी एसडीओपी आर के गहलोद का सेवानिवृत्त होने पर ग्रामीणों के द्वारा सम्मान आयोजन कार्यक्रम गुरु कान्हा बाबा समाधि स्थल पर रखा गया था जहां ग्रामीणों के द्वारा श्री गुरु  कान्हा बाबा समाधि का चित्र भेंट किया गया इससे पहले एसडीओपी सर ने गुरु कान्हा समाधि मत्था टेक पूजा अर्चना की  वही बाबा रामदेव मंदिर में भी पूजा अर्चना की गई इस दौरा टिमरनी थाना प्रभारी टीआई ज्ञानू जायसवाल पंच आदित्य पटेल दिनेश कछवाह दिनेश भाटी शक्तिमान के द्वारा फूल माला पहनाकर साल श्रीफल से सम्मान किया गया

Scroll to Top