तहसीलदार ओर सचिव अवकाश पर, पंचायतों में तालाबंदी

तहसीलदार ओर सचिव अवकाश पर, पंचायतों में तालाबंदी

पंचायत के कर्मियों की सभा के लिए बनाए गए टेंट को प्रशासन ने उखाड़ा

20220902165131 hadtaal%20khatm


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल | प्रदेश के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार सोमवार से तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इससे प्रदेश में कार्यपालिक दंडाधिकारी और राज्य शासन की प्राथमिकता वाले कामों पर असर पड़ना तय है। उधर प्रदेश के पंचायत सचिवों ने भी अपनी मांगों को लेकर 14 दिन के सामूहिक अवकाश का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के अनुसार 20 मार्च से सभी 23 हजार पंचायतों में सामूहिक तालाबंदी व सामूहिक अवकाश के जरिये की जाएगी। राजधानी के छोला दशहरा मैदान में पंचायत के कर्मियों की सभा के लिए बनाए गए टेंट को प्रशासन ने उखाड़ा है। इससे पंचायत में सचिवों में आक्रोश है।

Scroll to Top