उचित मूल्य दुकान संचालन में अनियमितता पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज, 3.23 लाख रूपये जमा कराने के निर्देश दुकान संचालक को

उचित मूल्य दुकान संचालन में अनियमितता पाये जाने पर एफ.आई.आर. दर्ज, 3.23 लाख रूपये जमा कराने के निर्देश दुकान संचालक को

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी हंडिया सुश्री नियुक्ति उमाहिया द्वारा पुलिस थाना हंडिया में शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम बैड़ी के संचालनकर्ता मोहन डूडी के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफआईआर करवाई गई है। 

Capture 194

उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित सामग्री में से गेहूँ 43.76 क्विंटल, चावल 41.72 क्विंटल, नमक 4 किलो तथा मोटा अनाज 2.51 क्विंटल कम पाया गया था, जिस पर यह कार्यवाही की गई। इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी हरदा द्वारा दुकान आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही करते हुए 3.23 लाख रूपये जमा कराने के निर्देश दुकान संचालक मोहन डूडी को दिये जा चुके है।

1679382489 picsay

Scroll to Top