अय्याशी की जिंदगी जीने के लिए ट्रेनों में चोरी करने वाले युवकों को किया GRP ने गिरफ्तार

अय्याशी की जिंदगी जीने के लिए ट्रेनों में चोरी करने वाले युवकों को किया GRP ने गिरफ्तार

शानो-शौकत बताने चोरी के रुपए से खरीद ली दो महंगी कारें, चोरी के माल के साथ चोरी के रुपए से खरीदी दो कारें भी जब्त

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा. अय्याशी की जिंदगी जीने ओर ब्रांडेड कपड़े, जूते पहनकर कार में घूमने के शौक को पूरा करने के लिए 21 साल के युवक लगातार ट्रेनों में चोरियों की घटना को अंजाम देते रहे। ट्रेनों में चोरी कर आरोपी ने दो महंगी कार सेकंड हैंड भी खरीद ली थी। आखिरकार जब पाप का घड़ा भरा तो चोर पुलिस गिरफ्त में आ ही गया। खंडवा जीआरपी ने बुधवार को ट्रेनों में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया। इसमें दो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एक आरोपी चोरी का मोबाइल खरीदने और दूसरा चोरी के जेवर खरीदने के मामले में पकड़ा गया।

AVvXsEgWXrM ZJ4onns1 pvKcdEQQtJkLCkCNY9XbUme iyPIoITkok4UT1O 3f8J3Jsg4z8Jzl6sn1biiv7BWc67V4hrvf1mOyuRVyupMS 9OgLBONZUt8zmqJjFafCLEeWHMpTzZoICqLLD0sb7l la2vZ0icv boM5aW9r5GbqaRKClPaajIT0lg19A=s320

ऐसे हुआ चोरी का खुलासा
जीआरपी ने विवेचना के दौरान साइबर सेल और मुखबीरों की मदद ली। चोरी का मोबाइल ट्रेस होने पर उपयोगकर्ता संदेही जुनैद खान को हरदा से पकड़ा। जुनैद ने पूछताछ में बताया कि उसने मोबाइल सत्तू उर्फ सत्यनारायण उर्फ वीरसिंह निवासी हरदा से तीन हजार रुपए में खरीदा है। जिसके बाद पुलिस ने सत्तू की तलाश शुरू की। जीआरपी ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी सत्तू को घेराबंदी कर हरदा से पकड़ा। सत्तू ने अपने साथी राजेश कोरकू के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया। साथ ही चोरी का मंगलसूत्र हरदा के सराफा व्यवसायी सिद्धार्थ गोयल को बेचना बताया। जीआरपी ने सिद्धार्थ गोयल को भी हिरासत में लेकर चोरी का मंगलसूत्र कीमती 24 हजार रुपए जब्त किया

आठ लाख में खरीदी दो सेकंड हैंड कार आरोपी सत्यनारायण उर्फ सत्तू से पूछताछ करने पर उसने कई अपराध करना कबूल किया। अपने साथी राजेश के साथ मिलकर उसने आठ चोरियों की। चोरियों के रुपए से उसने आठ लाख रुपए में दो सैकंड हैंड कार खरीदी थी। सत्तू को ब्रांडेड कपड़े और जूते पहनकर कारों में घूमने और महंगी शराब पीने का शौकीन था। उसने चोरियों का सारा रुपया महंगे शौक पूरे करने और शानो शौकत दिखाने पर खर्च कर दिया।

ये माल किया जब्त

जीआरपी ने चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 8 .44 लाख 500 रुपए का माल जब्त किया है। जिसमें सोने का एक मंगलसूत्र वजन पांच ग्राम कीमती 24 हजार रुपएए एक मोबाइल कीमती 10 हजार रुपएए 10500 रुपए नकदी और दो कार कीमती 8 लाख रुपए शामिल है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी जुनैद और सिद्धार्थ गोयल को नोटिस पर छोड़ा। वहीं सत्यनारायण उर्फ सत्तू व राजेश उर्फ फुल्लू पिता फूलसिंह निवासी हरदा को दो दिन की रिमांड पर लिया

Scroll to Top