‘संकल्प यात्रा’ कल 23 दिसंबर को नीमगांव, छिड़गांव, धनगांव, खुदिया, जामन्याखुर्द व हसनपुरा जाएगी

‘संकल्प यात्रा’ कल 23 दिसंबर को नीमगांव, छिड़गांव, धनगांव, खुदिया, जामन्याखुर्द व हसनपुरा जाएगी

GAKYjJwbEAAZUg


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। जनकल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुँचाने के लिये भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ आयोजित की जा रही है। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि यह यात्रा 23 दिसम्बर को हरदा विकासखण्ड के ग्राम नीमगांव से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम छिड़गांव व दोपहर 4 बजे धनगांव पहुँचेगी। इसके अलावा संकल्प यात्रा 23 दिसम्बर को ही खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम खुदिया से प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगी तथा दोपहर 1ः30 बजे ग्राम जामन्याखुर्द व दोपहर 4 बजे हसनपुरा पहुँचेगी।

IMG 20231221 WA0036

Scroll to Top