4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत, पानी में डूबने से हुई थी 3 किशोरों की मृत्यु

4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत, पानी में डूबने से हुई थी 3 किशोरों की मृत्यु

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । जिले की हंडिया तहसील के ग्राम बिछौलामाल में अजनाल नदी में नहाते समय डूबने से मृत 3 किशोरों चन्दन, मोहित व निखिल की मृत्यु हो गई थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा महेश कुमार बमनहा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के नवीनतम प्रावधानों के तहत तीनों मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। 

as1653661714102

उल्लेखनीय है कि रविवार को ग्राम बिछौलामाल में अजनाल नदी में नहाते समय चन्दन आत्मज गोविन्द, निखिल आत्मज सोहन राजपूत तथा मोहित आत्मज चैनसिंह की मृत्यु हो गई थी। तहसीलदार हंडिया से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर एसडीएम श्री बमनहा ने यह आर्थिक सहायता स्वीकृत की है तथा तहसीलदार हंडिया को निर्देश दिये गये है कि तीनों परिवारों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता ई-पेमेन्ट के माध्यम से तत्काल भुगतान कराएं। 

Scroll to Top