समय नहीं देने से नाराज नायब तहसीदार की पत्नी ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दे दी जान

समय नहीं देने से नाराज नायब तहसीदार की पत्नी ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दे दी जान

पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू की जांच…

Screenshot 20201003 134521 WhatsApp


छिंदवाड़ा। शहर के तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीती रात की है। शहर के देवरे कॉलोनी सिविल लाइन निवासी नायब तहसीलदार विक्रम ठाकुर की पत्नी ने रविवार को फांसी लगा ली। नायब तहसीलदार उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखा है।

सीएसपी प्रियंका पांडे ने बताया कि सिविल लाइन निवासी 25 वर्षीय प्रज्ञा पति विक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी। विक्रम और प्रज्ञा की शादी साढ़े तीन साल पहले हुई थी। उनका दस माह का बेटा है। पुलिस की प्राथमिक जांच में दंपती के बीच रविवार शाम को मार्केट जाने की बात पर कहासुनी होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं की है। मृतका का मायका डिंडोरी का है। आज सोमवार को मृतका का पीएम होगा।

Scroll to Top