मध्यप्रदेश नगरपालिका व्यापार अनुपालन नियम 2023 को व्यापार हित में समाप्त किया जाए

मध्यप्रदेश नगरपालिका व्यापार अनुपालन नियम 2023 को व्यापार हित में समाप्त किया जाए

प्रदेश के व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए अधिनियम को वापस लेने की मांग की

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल/हरदा । आज मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स भोपाल में भारतीय उधोग व्यापर मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन प्रदेश मंत्री अनुपम अग्रवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया ।

IMG 20230425 WA0298

उधोग व्यापार मंडल के हरदा ज़िलाध्यक्ष सरगम जैन ने कहा कि नगरपालिका अधिनियम लागू हो जाने से मध्यप्रदेश के समस्त व्यापारियों पर आर्थिक बोझ के अलावा इंस्पेक्टर राज की वापसी हो जाएगी,अधिकारी दिनभर व्यापारियों को अनुज्ञप्ति का डर दिखाकर परेशान करेंगे।प्रदेश के व्यापारियो ने पहले से ही,फूड सेफ्टी,जीएसटी,गुमाश्ता,सहित कई लाइसेंस लेकर अपना व्यापार कर रहा है, मुख्यमंत्री जी ने व्यापारियो की बात को ध्यानपूर्वक सुना एवम शीघ्र ही निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया ।

1679231255 picsay

एक राष्ट्र एक टैक्स के आधार पर GST लागू किया था,लेकिन अभी तक कई प्रकार के टैक्स से प्रदेश का व्यापारी परेशान है।प्रदेश के व्यापारिकहित मे नगर पालिका अधिनियम 2023 वापस लिए जाने की मांग को लेकर राजेश जैन,अनुपम अग्रवाल,मधुर अग्रवाल,सरगम जैन सहित प्रदेश के अन्य व्यापारीयो ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।

Scroll to Top