घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये, कम मिठाई तौलने पर बनाया प्रकरण लोकमतचक्र.कॉम।

जिले के संयुक्त जांच दल ने टिमरनी के खाद्य प्रतिष्ठानों और ढाबों का किया निरीक्षण

घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किये, कम मिठाई तौलने पर बनाया प्रकरण

FB IMG 1659969672422

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले के संयुक्त जांच दल द्वारा टिमरनी शहर के खाद्य प्रतिष्ठान, मिठाई दुकान और ढाबो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आशीष रेस्टोरेंट एवं देवराज ढाबा एंड फेमिली रेस्टोरेंट से 8 घरेलू गैस सिलेंडर प्रशांत कुशवाह और गीतराज गेडाम द्वारा जप्त कर प्रकरण बनाए गए। वाणी फूड जंक्शंस से मिठाई कम तौल का प्रकरण निरीक्षक नाप तौल शैलेन्द्र सिंह पंवार द्वारा अभियोजन की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जे. पी. लववंशी द्वारा अर्चना स्वीट्स से विक्रय हेतु रखे रसगुल्ले की शुद्धता और गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत लिया गया।

Scroll to Top