नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के खेतों की सिंचाई के लिये पानी पहुँचाएं, कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ किया दौरा

नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के खेतों की सिंचाई के लिये पानी पहुँचाएं, कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ किया दौरा

FB IMG 1712064029969


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले में किसानों के लिए लाभकारी ग्रीष्मकालीन फसल मूंग के व्यापक उत्पादन को लेकर नहरों के माध्यम से अंतिम छोर के खेतों की सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध करवाने के लिए कलेक्टर आदित्य सिंह ने आज मंगलवार सुबह 6 बजे से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ दौरा कर नहरों के माध्यम से मूंग की फसल की सिंचाई के लिये की गई व्यवस्था का जायजा लिया। 

IMG 20231013 121309

उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतिम छोर पर स्थित खेतों तक नहर का पानी पहुँचाया जाए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम उंद्राकच्छ, कुकरावद, नकवाड़ा, रहटाखुर्द, मरदानपुर, जतराखेड़ी, रोलगांव का दौरा कर नहर से आ रहे पानी के स्तर को चैक किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि नहर से सिंचाई के लिये अवैध रूप से पानी लेने वाले किसानों को रोका जाये। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन किसानों को नहर से पानी लिफ्ट करने के लिये जल संसाधन विभाग ने अनुमति दी है, वे विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर ही पम्प का संचालन करें। इस दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन डी.के. सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Scroll to Top