ब्रेकिंग न्यूज़ : पटवारी नहीं करेंगे सीमांकन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

ब्रेकिंग न्यूज़ : पटवारी नहीं करेंगे सीमांकन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन 

ग्रेडपे नहीं तो सीमांकन नहीं मांग को लेकर पटवारी हुए लामबंद

strike1


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

भोपाल/रीवा । प्रदेश के पटवारी शनै शनै अपनी लंबित मांग को लेकर उग्र होते जा रहे है । अब पटवारियों का धैर्य जबाव देने लगा है, पटवारियों ने ग्रेडपे नहीं तो सीमांकन नहीं को लेकर सीमांकन का बहिष्कार कर दिया है। इसके चलते रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान तहसील मे तहसीलदार  सुधाकर सिंह को पटवारी संघ ने सीमांकन ना करने का अल्टीमेटम देते हुए ज्ञापन सौंपा ।

IMG 20230521 WA0112

जिला प्रशासन चिंतित : मुख्यमंत्री जन अभियान की गति रुकेगी

ग्रेडपे नहीं तो सीमांकन नहीं के तहत मध्य प्रदेश पटवारी संघ के निर्देशन में जिला पटवारी संघ के द्वारा सीमांकन के महा अभियान में सीमांकन ना करने के लिए जिला प्रशासन को जिले के सभी तहसीलों में पटवारी संघ के लोग तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर महा अभियान में शामिल न होने का अल्टीमेटम दिया है। पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा है कि जिला प्रशासन पटवारियों का दबाव बनाकर प्रतिदिन 5 सीमांकन किए जाने के लिए निर्देशित किया है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। जब तक पटवारियों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सीमांकन कार्य नहीं किया जाएगा । पटवारी संघ के इस अल्टीमेटम के बाद जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री जन अभियान के तहत चलाए गए अभियान सफल ना हो सकेगा, क्योंकि पटवारी सीमांकन करने से इंकार कर रहे हैं वही पटवारियों के अल्टीमेटम के बाद जिला प्रशासन काफी चिंतित है।

Scroll to Top