पटाखा फैक्ट्री मालिक की अचल सम्पत्ति की प्रशासन ने की नीलामी, शेष बची संपत्ति की फिर होगी सात दिन में नीलामी

पटाखा फैक्ट्री मालिक की अचल सम्पत्ति की प्रशासन ने की  नीलामी, शेष बची संपत्ति की फिर होगी सात दिन में नीलामी 

IMG 20240206 121922


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के पालन में मंगलवार को न्यायालय तहसीलदार हरदा के परिसर बैरागढ़ ब्लास्ट के आरोपी राजेश पिता नंदलाल एवं सोमेश पिता नंदलाल अग्रवाल की संपत्तियों की नीलामी की कार्यवाही सम्पन्न हुई। कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की अचल सम्पत्ति की कुल 24 खसरा नंबर है, जिसका शासकीय गाइडलाइन अनुसार कुल मूल्य 69 लाख 41 हजार 984 रुपए है। इसके विरुद्ध 2 करोड़ 65 लाख 42 हजार रूपये की उच्चतम बोली प्राप्त हुई। उन्होने बताया कि आरोपियों की अचल सम्पत्ति में से दो खसरे ग्राम रहटाखुर्द में खसरा नंबर 160/18 तथा वार्ड क्रमांक 5 हरदा में स्थित नजूल सीट क्रमांक 10 बी प्लाट नंबर 74 के विरुद्ध कोई भी बोलीदार द्वारा मंगलवार को बोली नहीं लगाई गई। इस अचल सम्पत्ति का शासकीय गाइडलाइन अनुसार मूल्य 1 करोड़ 54 लाख 85 हजार 875 रूपये है तथा बाजार मूल्य लगभग 3 करोड़ 99 लाख 50 हजार रूपये है।

IMG 20231013 121309

कलेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि जिस सम्पत्ति की मंगलवार को बोली नहीं लगाई गई, उसकी नीलामी की कार्यवाही आगामी 7 दिवस में फिर से की जाएगी। उन्होने बताया कि जिन भूमियों पर उच्चतम बोली प्राप्त हो गई है उसे जिला स्तर पर गठित दल की ओर अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा एवं दल से स्वीकृति प्राप्त कर नियम अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

Scroll to Top