अब हवाई जहाज से हरदा जिले के वृद्धजन जायेंगे प्रयागराज की तीर्थ यात्रा पर

अब हवाई जहाज से हरदा जिले के वृद्धजन जायेंगे प्रयागराज की तीर्थ यात्रा पर

1200 900 18249044 thumbnail 16x9 bd


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत हरदा जिले के 32 वृद्धजन प्रयागराज की तीर्थ यात्रा करेंगे। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने बताया कि ये सभी तीर्थ यात्री हरदा से भोपाल तक बस से तथा भोपाल से वायुयान द्वारा प्रयागराज की यात्रा करेंगे। हरदा से बस 3 जून को रात्रि 8 बजे रवाना होगी तथा 5 जून को दोपहर 2 बजे ये यात्री भोपाल से बस द्वारा हरदा वापस आयेंगे। यात्रियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने साथ अधिकतम 15 किलो चैक इन बेग तथा 7 किलो वजन तक का हेण्ड बेग ले जा सकते है। यात्री के पास स्वयं का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

IMG 20230530 WA0179

Scroll to Top