जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न…

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न…

FB IMG 1682002357835


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिले में आगामी दिनों में ईद-उल-फितर एवं परशुराम जयंती का त्यौहार मनाया जाएगा। त्यौहारों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये पुलिस कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर डी.के. सिंह,  एसडीओपी हरदा, नगर निरीक्षक पुलिस , एसडीएम महेश बमनहा सहित अन्य अधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

1679231255 picsay

    बैठक में नगर पालिका हरदा के प्रतिनिधियों को ईद के अवसर पर शहर में पेयजल एवं साफ-सफाई  व्यवस्था के निर्देश दिये गये।  अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए कि त्योहारों के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुस्लिम कमेटी के आमंत्रित सदस्यों से कहा गया कि वे  भी अपनी तरफ से भी ईदगाह और सभी मस्जिदों में जहां ईद की नमाज होगी, वहाँ अपने वालेंटियर्स नियुक्त करें ताकि व्यवस्थाएं बेहतर हो सके। बैठक में बताया गया कि परशुराम जयंती पर 23 अप्रैल को भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा आयोजित होगी इससे पूर्व वाहन रैली भी आयोजित की जाएगी।

Scroll to Top