अनिश्चितकालीन हड़ताल 15 दिनों में समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिलने पर समाप्त, काम पर लौटे परिवहन अफसर व कर्मचारी
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन (राजपत्रित) अधिकारी संगठन की सात सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल 15 दिनों में समस्याओं का निराकरण होने का आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गई । परिवहन अफसर व कर्मचारी काम पर लौट आये है, इसके कारण सोमवार को आरटीओ में कामकाज बंद थे। भोपाल आरटीओ में रोजाना की तरह सुबह से परिवहन विभाग संबंधी कामकाज सुचारू तरीके से संचालित हुए।
परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने 15 दिनों के अंदर मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद कर्मचारी मंगलवार से काम पर लौटे। परिवहन विभाग कर्मचारी संगठन ने 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर आज से काम शुरू कर दिया। यहां पर सुबह से लर्निंग लाइसेंस, परमानेंट लाइसेंस, फिटनेस, वाहनों के ट्रांसफर, वाहनों के पंजीयन सहित अन्य काम कराने वाले दोबारा पहुंचे। कई लोगों के गत दिवस यानी सोमवार को लाइसेंस बनवाने के लिए टाइम लिया था, उनके फोटो भी आज लिए गए।