अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, एक एकड़ की फसल जलकर हुई खाक

अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, एक एकड़ की फसल जलकर हुई खाक

IMG 20240318 WA0050


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। रहटगांव तहसील के ग्राम खमगांव में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिसे ग्रामीणों ने पंचायत के टैंकर के माध्यम से आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण लगभग 1 एकड़ से अधिक खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों कि सजगता से बड़ा नुकसान होने से बच गया । गौरतलब है कि वर्तमान में गेहूँ चने की फसल खेतों में पक कर कटाई के लिए तैयार है, यदि समय रहते ग्रामीण सजगता के साथ आग पर काबू नहीं पाते तो काफी नुकसान हो सकता था। गनिमत यह रही कि पंचायत का टैंकर पानी भर कर रखा था जिससे तुरंत आग पर काबू पा लिया गया।

Untitled%20design 20231013 124021 0000

Scroll to Top