बिजली बचाना बिजली बनाने के बराबर….

बिजली बचाना बिजली बनाने के बराबर….

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की विद्युत के मितव्ययी उपयोग की अपील

AVvXsEhzxQvLy54cDmLvtO83lPoYAj9zPNMlO3GwjDXdCkcKg106DFBF6Muodpbub6KAU5Xpl3bMpL alFAJHCt0GhyTBw6rZTCcY7czCkP8f6RkfZaDT p7mQ4Q vdqsxIXYpBFpkN7XgwYnY29ZNmHF9zIL4 HzY6d9jrgg7zjF5TowUAUp2MXwUDtSA=s320


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी नागरिकों से सजग भूमिका की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आज बिजली की बचत बहुत आवश्यक है। बिजली बचाना बिजली बनाने के बराबर है। यदि फालतू बिजली जलाई जाती है तो इसका बोझ सरकार पर पड़ता है। आवश्यकतानुसार ही बिजली का उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि अधिक बिजली के उपयोग से अप्रत्यक्ष रूप से आम जनता पर आर्थिक बोझ पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से विद्युत की बचत में सहयोग की अपील की।

Scroll to Top