कृषि उपज मंडी मजदूर महासंघ ने कृषि मंत्री को सौंपा 6 सूत्रीय मांग पत्र, मंत्री कमल पटेल ने मांगों को जल्दी पूरा करने दिया आश्वासन
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । कृषि उपज मंडी मजदूर महासंघ संबद्धता भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी एवं सयुंक्त प्रदेश महामंत्री अजय शुक्ला ने कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात कर 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा साथ हम्माल तुलावटीयों को हो रही परेशानी से अवगत कराया।
कृषि उपज मंडी मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की सनावद, धार, भिकनगांव,उन्हेंल जैसी कई मंडीयों मे मजदूर बेरोजगार हो गये हैं। इन सभी विषयो पर विस्तार पूर्वक चर्चा कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने हमारी सभी मांगो को जल्द पूरा करने का विश्वास जताया। मंत्री श्री पटेल का संगठन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुष्पमाला से स्वागत किया। इस दौरान संगठन के उपस्थित सदस्यों ने जोरदार नारे कौन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर, किसान के नारे भी लगाए । मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन हैं और वह हमेशा देश हित को सर्वोपरि रख कर काम करता हैं। ऐसे संगठन ने मंडी मे कार्यरत हम्माल, तुलावटी मजदूरों कि मांग को मेरे समक्ष रखा हैं। मजदूर हितो को ध्यान मे रखते हुए मे उन मांगो को जल्द पूरा कराऊंगा और हमारी सरकार किसान, मजदूर गरीब की सरकार हैं।