कर्नाटका एक्सप्रेस के हरदा में स्टापेज को लेकर व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

कर्नाटका एक्सप्रेस के हरदा में स्टापेज को लेकर व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

IMG 20220916 WA0212


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा : रेलवे स्टेशन पर  बेंगलुरु-नई दिल्ली- बेंगलुरु के बीच चलने वाली कर्नाटका एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12627/12628 के स्टॉपेज की माँग को दोहराते हुए आज पुनः कैट जिलाध्यक्ष सरगम जैन, महामंत्री राजेश अग्रवाल के साथ व्यापारी बंधु संजय कमलचंद जैन, संजय बजाज, सुशील जैन सहित अन्य साथियों ने सांसद महोदय श्री डी.डी.उईके जी से स्थानीय विश्राम गृह में मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया और कर्नाटक एक्सप्रेस के स्टापेज की सुविधा को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाने का अनुरोध किया।

FB IMG 1658932408174

व्यापारीयो ने सांसद महोदय को बताया कि कर्नाटका एक्सप्रेस का स्टॉपेज हरदा स्टेशन पर शुरू होता है तो बेंगलुरु के लिए एवं नई दिल्ली के लिए यह बहुत ही सुविधाजनक ट्रेन हो जाएगी। अभी कर्नाटका एक्सप्रेस से यात्रा करने लिए हरदा जिले के पढ़ने वाले बच्चे एवं जिले के निवासी जो बेंगलुरु में नोकरी करते हैं उन्हें इटारसी और खंडवा ट्रेन को पकड़ना होता है। इसी तरह से रातभर की यात्रा कर सुबह सुबह दिल्ली और हरदा आने जाने के लिये भी यह ट्रेन हरदा जिले के व्यापारियो के लिए बहुत ही सुविधाजनक हो जाएगी।

Scroll to Top